महज 35 किलोमीटर दूर

पठानकोट में जनवरी में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला करने वाले आतंकी भी गाड़ी छीन कर वहां तक पहुंचे थे। गाड़ी और उसे छीनने वाले तीनों लोगाें का बुधवार को नहीं पता चल पाया है। पूरे इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है। पठानकोट और उसके आसपास के जिलों में हाई अलर्ट है। जहां से गाड़ी छीनी गई वह पाकिस्तान सीमा से महज 35 किलोमीटर दूर है। कार इंजीनियर की बहन के ससुर रिटायर्ड सूबेदार मनोहर लाल की थी और वह उसे लेकर घूमने निकला था। लुटेरों ने वाहन का तेल खत्म होने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और इंजीनियर की कनपटी पर पिस्तौल सटा कर उसे गाड़ी से नीचे फेंक दिया।

आतंकी गतिविधि से इन्कार

इसके बाद वे गाड़ी लेकर लखनपुर बैरियर की ओर भाग निकले। जनवरी में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मद्देनजर इस घटना को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इस हमले से पहले आतंकियों ने एसपी सलविंदर सिंह की कार छीनी थी। पुलिस ने पठानकोट से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकाबंदी कर जम्मू को भी अलर्ट कर दिया है। बॉर्डर रेंज के आइजी लोकनाथ आंगरा ने फिलहाल किसी तरह की आतंकी गतिविधि से इन्कार किया है। सुजानपुर पुलिस के अनुसार गुरदासपुर के जंडी गांव के रिटायर्ड सूबेदार मनोहर लाल का एनआरआइ बेटा रोमी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम कार में पठानकोट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सुजानपुर के गांव बनी लोधी में अपने ससुराल पहुंचा था।

सामने से आते दिखाई दिए

करीब सात बजे रोमी का कंप्यूटर इंजीनियर साला गौरव पठानिया किसी काम से रोमी की कार (पीबी-06-एस-8982) लेकर घर से निकला था। सुजानपुर के पुल नंबर-5 की ओर एक डेयरी के समीप उसने लघुशंका के लिए गाड़ी रोकी। उसने दोबारा जब गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ाया तो हाथ में तेल की कैनी पकड़े तीन युवक सामने से आते दिखाई दिए। युवकों ने गाड़ी रोकने का इशारा किया। गौरव ने समझा कि शायद उनकी गाड़ी का तेल खत्म हो गया है और वे मदद चाहते हैं। उसने गाड़ी रोक कर गेट का शीशा नीचे किया ही था कि एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और दो अन्य युवकों ने कार से खींच कर उसे बाहर फेंक दिया।

गाड़ी लेकर फरार हो गए

इसके बाद वे गाड़ी लेकर फरार हो गए। गौरव ने पुलिस को बताया कि तीन लुटेरों में से दो पटका धारण किए हुए थे जबकि एक मोना था। पुलिस ने तत्कालपूरे इलाके को सील करवाया और एक टीम जम्मू-कश्मीर के लखनपुर बैरियर पर जांच को रवाना की। इसके अलावा पुलिस ने पठानकोट, माधोपुर तथा सुजानपुर क्षेत्र के प्रत्येक छोटे-बड़े मार्ग पर भी पुलिस की टीमें तैनात कर दीं। अब तक कार और उसे छीनने वालों का सुराग नहीं लगा है। आइजी लोकनाथ आंगरा ने बताया कि पूरे इलाकों में सर्च आपरेशन जारी है। जम्मू को भी अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल उन्होंने किसी तरह की आतंकी गतिविधि से इन्कार किया है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk