नरसी गैंग के साथ मुठभेड़ में पुलिस को मिली थी कार्बाइन

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में भेजा है कार्रवाई का नंबर

Meerut। गत 29 मई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान नरसी गैंग के बदमाशों से मिली कार्बाइन के मामले पर एसटीएफ सीओ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि मुठभेड़ में ढेर हुए हिमांशु व धीरज चौधरी के पास मिली कार्बाइन पर सरकारी एजेंसी का नंबर मिला है। इसी नंबर से इसे थाने में दाखिल कराया गया है।

पैरा मिल्ट्री फोर्स का नंबर

एसटीएफ ब्रिजेश कुमार का कहना है कि कार्बाइन पर मिला नंबर पैरामिल्ट्री फोर्स में मिलने वाले हथियारों से मिलता हुआ है। इस नंबर के ज्यादातर हथियार बीएसएफ, आरएएफ, आरपीएफ सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों के पास रहते हैं। हो सकता है कि इन बदमाशों ने किसी जवान की हत्या करके यह कार्बाइन लूटी हो।

एनसीआरबी खोलेगी राज

एसटीएफ ब्रिजेश कुमार के मुताबिक कार्बाइन पर दर्ज नंबर को नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।