- कन्नौज में बनने वाले कैंसर इंस्टीटयूट को सेटेलाइट सेंटर की तरह विकसित करने की योजना

KANPUR: छोटे शहरों में जल्द ही कानपुर के जेके कैंसर इंस्टीटयूट और एलपीएस इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी के सेटेलाइट सेंटर बनेंगे। शासन ने इस बाबत योजना पर काम भी शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत कन्नौज से होगी, जहां बनने वाले कैंसर इंस्टीटयूट को जेके कैंसर का बतौर सेटेलाइट सेंटर विकसित करने पर शासन ने सहमति दे दी है। सैटरडे को एक कार्यक्रम में शामिल होने मेडिकल कॉलेज आए मेडिकल एजुकेशन विभाग के डीजी ने इसकी जानकारी दी।

इंस्टीट्यूट खोलने की तैयारी

डीजीएमई डॉ। वीएन त्रिपाठी ने बताया कि सरकार कन्नौज में कैंसर इंस्टीटयूट खोलने जा रही है, जबकि कानपुर में पहले से ही जेके कैंसर इंस्टीटयूट है जिसे टर्सरी सेंटर बनाने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा गया है। यहां पर पहले से ही ज्यादा सुविधाएं और विशेषज्ञ हैं। वहीं कार्डियोलॉजी भी हार्ट की सभी बीमारियों के लिए प्रीमियर इंस्टीटयूट है। ऐसे में इन दोनों संस्थानों को केंद्र बिंदु में रख कर छोटे शहरों में सेटेलाइट सेंटर खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। डॉ। त्रिपाठी ने बताया, जेके कैंसर में लीनियर एक्सलरेटर मशीन शुरू की जा चुकी है जल्द ही एचडीआर मशीन शुरू होने से कैंसर के इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।