लड़के-लड़कियों में  craze

रिजल्ट चाहे जो भी हो लेकिन यंगस्टर्स इस चांस को कैश कराने में जरा भी पीछे नहीं हैं। मॉर्निंग से इवनिंग तक फोटोशूट कराने वालों का मजमा लगा हुआ है। फोटोशूट का टाइम सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे के बीच रखा गया है। असिस्टेंट स्टोर मैनेजर अर्मितेष सिंह बताते हैं कि यह कांटेस्ट 18 से 30 साल तक के एज ग्रुप के लोगों के लिए ओपेन है। पार्टिसिपेंट्स फ्री ऑफ कॉस्ट फोटोशूट करा सकते हैं। इस इवेंट को ऑर्गनाइज करने का मकसद सिटी में छिपे टैलेंट को सामने लाना है।

First round इलाहाबाद में

छह दिसंबर से शुरू हुआ फोटोशूट 15 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद 20 तारीख से पहले सिटी के सेलेक्टेड 25 से 30 लोगों को रैंप पर चलने का मौका मिलेगा। यहां से सेलेक्टेड पार्टिसिपेंट्स 28 को लखनऊ में होने वाले काम्पिटिशन में भाग लेने जाएंगे। लखनऊ में सफलता पाने वाले का चार जनवरी का मुंबई का टिकट कट जाएगा।