सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर

ALLAHABAD: सदनलाल सांवलदास खन्ना महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय शिविर के तहत बुधवार को सुयूक्ति सिंह (करियर काउंसलर) के व्याख्यान का आयोजन किया गया। उन्होंने स्वयं सेविकाओं से कहा कि करियर बहुत महत्वपूर्ण होता है, उसके साथ मजाक नहीं करना चाहिये। करियर चुनने के लिए एप्टिट्यूट टेस्ट लिया जाता है। ये बताता है कि कौन सी फील्ड आपकी है?

इंट्रेस्ट हमेशा लांग टर्म हो

उन्होंने बताया भाषा, व्यवहार, ड्रेसिंग तथा प्रस्तुतिकरण सब पर्सनैलिटी होती है। इंट्रेस्ट हमेशा लॉग टर्म होना चाहिए, समय-समय पर बदलना नहीं चाहिये। इस दौरान 'समाज में महिलाओं की भूमिका' विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी। जागरूकता हेतु समसामयिक विषय लिंग भेद, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रौढ़ शिक्षा, दहेज प्रथा पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता करायी गयी।

प्रतिभा निखारने को किया प्रेरित

हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों की ओर से विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। सात दिवसीय शिविर का विषय 'डिजिटल भारत के लिये युवा' था। इसमें मुख्य अतिथि डॉ। मंजू सिंह कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय थीं। उन्होंने पौधरोपण भी किया।

डिजिटल साक्षरता पर रखी बात

प्राचार्या डॉ। यूसुफा नफीस ने स्वयं सेविकाओं की सृजनात्मकता की प्रशंसा करते हुये अन्दर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये प्रेरित किया। यूपीटेक के प्रदीप पीटर ने डिजिटल साक्षरता पर व्याख्यान दिया। स्वयं सेविकाओं की रचनात्मक कृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं के विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र भी दिये गए। बेस्ट यूनिट ए और बेस्ट स्वयं सेविका रूखसाना परवीन यूनिट बी चुनी गई।