सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में 34 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड तोड़ सफ़र में सचिन ने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में नियमित तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है.

वे टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में सबसे ज़्यादा मैच खेलने और सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं. हालांकि उन्होंने भारत की ओर से महज एक टी-20 मैच खेला है.

पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़

टेस्ट     एस. तेंदुलकर     आर. पॉन्टिंग     के. संगाकारा     जे. कैलिस     ब्रायन लारा

मैच     199     168     117     164     131

रन     15837     13378     10486     13140     11953

औसत     53.83     51.85     56.98     55.44     52.14

शतक     51     41     33     44     34

वनडे                     

मैच     463     375     354     321     299

रन     18426     13704     11796     11498     10405

औसत   44.83     42.03     39.99     45.26     40.48

शतक     49     30     16     17     19

सचिन तेंदुलकर ने भारत की ओर से अपने करियर की शुरुआत 1989 में महज 16 साल की उम्र में की थी. उनके नाम क्रिकेट के तमाम रिकॉर्ड दर्ज़ है. इसमें सबसे प्रसिद्ध रिकॉर्ड उन्होंने मार्च, 2012 में ढाका में तब बनाया जब उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफड 114 रन बनाते हुए अपना सौवां इंटरनेशनल ठोका.

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक बनाए हैं. कई खिलाड़ियों और कमेंटेटरों का मानना है कि सचिन के शतकों का रिकॉर्ड शायद ही टूटे.

सचिन 'रिकॉर्ड' तेंदुलकर

आंकड़ों में सचिन तेंदुलकर का करियर

हालांकि सचिन को अपना सौवां शतक बनाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा. करियर के 99वें शतक के बाद उन्हें अपने सौवें शतक के लिए 12 वनडे मैच और 11 टेस्ट मैच तक इंतज़ार करना पड़ा.

नवंबर, 2011 में मुंबई में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 94 रन तक सचिन पहुंचे जरूर, लेकिन अपना सौवां शतक नहीं बना सके.

अगर इससे पिछली 20 पारियों में सचिन के प्रदर्शन की तुलना करे तो उन्होंने सात शतक बनाए थे, जिसमें तीन वनडे मैच में थे, जबकि चार टेस्ट मैचों में.

आंकड़ों में सचिन तेंदुलकर का करियर

ऐसा महान बल्लेबाज़ आउट भी होता रहा है.

तेंदुलकर अपने करियर में 680 बार आउट हुए हैं इनमें 60 फ़ीसदी बार वे कैच आउट हुए.

आंकड़ों में सचिन तेंदुलकर का करियर

International News inextlive from World News Desk