-केरला हिंदी स्कूल में कॅरियर परामर्श

केरला समाजम हिंदी स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए कॅरियर परामर्श वर्कशॉप का आयोजन गुरुवार को किया गया। कॅरियर क्लेरिटी सब्जेक्ट पर ऑर्गनाइज इस वर्कशॉप में विशेष रूप से दसवीं के स्टूडेंट्स को स्पीकर के रूप में प्रजेंट अलका पांडेय और एजाज खान ने प्रेरित करते हुए कॅरियर चुनने के बारे में टिप्स दिए। स्टूडेंट्स ने पूछा कि उन्हें बेहतर कॅरियर का चुनाव कैसे करना चाहिए। उन्हें बताया गया कि शुरू से ही अपने इंट्रेस्ट का क्षेत्र पहचान लें और लक्ष्य तय कर दृढ़ता से आगे बढ़ें। अगर सपने को पूरा करना चाहते हैं तो तपना पड़ेगा। यह परिश्रम से संभव है। वर्कशॉप की शुरुआत करते हुए हेडमास्टर अनुरंजन ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है। संघर्ष करते हुए आगे बढ़ा जा सकता है। परिस्थिति से हार नहीं माननी चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के अन्य टीचर्स भी प्रजेंट थे।

विद्युत उपकेन्द्र के एसबीओ से मारपीट

CHAIBASA: विद्युत उपकेंद्र कुमारडुंगी के एसबीओ इमरान अहमद ने कुमारडुंगी निवासी मिटू बेहरा के खिलाफ मारपीट करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इमरान अहमद ने मिटू बेहरा के खिलाफ कुमारडुंगी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें बताया गया है कि 7 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे मिटू बेहरा ने फोन किया। किसी कारणवश एसबीओ ने फोन नहीं उठाया तो उसने दुबारा फोन किया और गंदी-गंदी गाली देते हुए कहा कि अभी तुम कहां पर हो। एसबीओ ने कहा कि अभी डीवीसी में हैं। इसके बाद मिटूने फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद मिटू वहां पहुंच गया और एसबीओ के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद मिटू ने उसे जान मारने की धमकी देकर वहां से चला गया।