- पर्यटकों ने लेखक रस्किन बॉन्ड के साथ फोटो खिंचवाई

- बाइकर्स और साइकलिस्ट की रैली मालरोड से जॉर्ज एवरेस्ट तक गई

MUSSOORIE : विंटरलाइन कार्निवल ख्0क्ब् के तीसरे दिन शनिवार को मसूरी पहुंचे पर्यटकों ने लेखक रस्किन बॉन्ड के साथ फोटो खिंचवाई। रस्किन ने भी पर्यटकों को ऑटोग्राफ दिए। इस मौके पर रस्किन ने उन्हें विंटरलाइन कार्निवल का ब्रांड एंबसेडर बनाए जाने पर कहा कि विंटरलाइन कार्निवल का आयोजन करना एक अच्छी पहल है। इससे ऑफ सीजन में पहाड़ों की रानी मसूरी की ओर पर्यटकों का और आकर्षण बढे़गा और यहां की आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

शानदार व रोमांचकारी प्रदर्शन

शनिवार को सवेरे क्0 बजे कुलड़ी से हार्ले डेविडसन मोटर बाइक रैली तथा माउंटेन बाइकर्स-साइकलिस्ट को एसडीएम रामजी शरण शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना जो मालरोड होते हुए जॉर्ज एवरेस्ट तक गई। इसके अलावा गांधी चौक पर आइटीबीपी के कराते टीम ने मार्शल आर्ट जूडो-कराटे का शानदार व रोमांचकारी प्रदर्शन किया, जिसको देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। एसबीआई परिसर में इतिहासकार गोपाल भारद्वाज द्वारा मसूरी के दो सौ साल के इतिहास पर फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए भी पर्यटकों का हजूम उमड़ पड़ा। रात्रि सात बजे से नगर पालिका परिसर में बॉलीवुड के रैप सिंगर बादशाह तथा कॉमेडियन खयाली ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।