-कालेधन पर शिकंजा कसने के लिए स्टेटिक टीम का चेकिंग अभियान शुरू

-फजलगंज चौराहे पर चेकिंग में पकड़े गए दो कारोबारी, 27.50 लाख बरामद

-इनकम टैक्स आफिसर्स पड़ताल में जुटे, देर शाम तक होती रही पूछताछ

अगर आप शादी-ब्याह की तैयारियों व अन्य जरूरी काम के लिए मोटी रकम लेकर कहीं जा रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि इस रकम का पूरा लेखा-जोखा आपको साथ लेकर चलना होगा। वरना आप मुसीबत में फंस सकते है। इस चुनावी सीजन में ब्लैक मनी पर शिकंजा कसने के लिए स्टेटिक टीम ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। जिसमें थर्सडे को दो कारोबारी फंस गए। उनकी गाड़ी से लाखों रुपए बरामद होने पर आफिसर्स देर शाम तक उनसे रुपए की बाबत पूछताछ करते रहे। दोनों कारोबारी ने लेखा-जोखा तो दे दिया, लेकिन अब उनको इनकम टैक्स आफिसर्स के तमाम सवालों का जवाब देना पड़ रहा है।

बढ़ गई इनकी मुसीबत

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में काले धन को पकड़ने के लिए स्टेटिक टीम बनाई है। जिसमें पुलिस, प्रशासन और इनकम टैक्स के आफिसर्स शामिल है। टीम ने काले धन पर शिकंजा कसने के लिए थर्सडे से चेकिंग शुरू कर दी। हर थाना क्षेत्र में आफिसर्स ने शक के आधार पर गाडि़यों को रोक कर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान फजलगंज चौराहे के पास आफिसर्स ने एक आई टेन कार को रोककर छानबीन की, तो उसमें साढ़े सात लाख रुपए बरामद हुए। आफिसर्स ने कार मालिक दीपचंद्र से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह कपड़ा कारोबारी है। उनकी हमराज काम्पलेक्स में शॉप है और बैंक से रुपए निकाल कर आ रहे थे। जिसके बाद इनकम टैक्स आफिसर्स ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसी तरह आयशा कारपेट कम्पनी के मुनीम अशफाक की कार से पुलिस को ख्0 लाख रुपए बरामद हुए। वह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर सरसौल जा रहे थे। जिसका पता चलते ही कम्पनी के मालिक सिराज आलम भी वहां पहुंच गए। उन्होंने पूछताछ में आफिसर्स को बताया कि वह सरसौल में बिल्िडग बनवा रहे हैं। जिसका मैटीरियल खरीदने के लिए उन्होंने बैंक से रुपए निकलवाए थे। फजलगंज एसओ का कहना है कि बरामद रुपए का लेखा-जोखा चेक किया जा रहा है। अगर रुपए का लेखा जोखा सही होगा, तो उसे रिलीज कर दिया जाएगा। अगर वह काला धन है, तो उसे जब्त करके कार्रवाई की जाएगी।