-धूमनगंज पुलिस ने पूर्व सांसद व उनके भाई समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज की रिपोर्ट

ALLAHABAD: पूर्व सांसद अतीक अहमद मुश्किलें कम होने क बजाय बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। मामला जमीन पर कब्जा करने का है। पुलिस ने दिव्य प्रकाश नामक शख्स की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पूर्व सांसद इन दिनों बस्ती जेल में बंद हैं।

जमीन का मामला

प्रीतम नगर एमआईजी कॉलोनी निवासी दिव्य प्रकाश का आरोप है कि कुछ साल पहले उन्होंने हरवारा में एक जमीन खरीदी थी। अशरफ और अन्य लोगों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उस जमीन को रुबीना पत्नी महफूज के नाम करा ली। जानकारी होने पर जब विरोध किया तो पूर्व सांसद अतीक के नाम पर धमकी मिलने लगी। इसके बाद अशरफ ने कई लोगों के साथ मिलकर उस भूमि पर कब्जा भी कर लिया। अब छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। उस दौरान जब इस बात की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की गई तो सत्तादल होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई। तहरीर के आधार पर पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ,ताजिए, खुर्शीद अहमद, मो। रजी उर्फ गुलफुल, रुबीना व आठ अज्ञात के खिलाफ एफआइआर लिखकर जांच की जा रही है। इससे पहले भी जमीन संबंधी धोखाधड़ी के कई मामलों में अतीक के खिलाफ रिपोर्ट लिखी जा चुकी है।