- बिना अनुमति के हजरतगंज में सैकड़ों कार्यकताओं के साथ राजनीतिक कार्यक्रम करने का आरोप

- हजरतगंज थाने में मंत्री, विधायक समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

LUCKNOW: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और उनके दल के एक विधायक के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि शनिवार को उन्होंने बिना परमिशन के सैकड़ों गाडि़यों के साथ अपना रोड शो निकाला। इससे हजरतगंज चौराहे का ट्रैफिक काफी देर तक बाधित हो गया था।

बिना अनुमति किया प्रदर्शन

इंस्पेक्टर हजरतगंज विजयमल यादव ने बताया कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल राजधानी पहुची थीं। इस दौरान उन्हें रिसीव करने के लिये भारी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। राजधानी पहुंचने के बाद वे अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज चौराहे पहुंची और सरदार पटेल व महात्मा गांधी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया था। उनके काफिले में करीब 200 कार व एसयूवी शामिल थीं। समर्थकों द्वारा चौराहे पर आड़ी-तिरछी गाडि़यां खड़ी करने की वजह से हजरतगंज चौराहे पर लंबा जाम लग गया था। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए हजरतगंज पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। निर्देश मिलने के बाद हजरतगंज कोतवाली में तैनात एसआई संजय कुमार ने अनुप्रिया पटेल, एक विधायक समेत उनके सैकड़ों समर्थकों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन व बिना अनुमति रोड शो निकालने पर एफआईआर दर्ज करा दी।