फोटो: अमर सिंह के रोड-शो का फोटो लगाएं

- नायब तहसीलदार की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा

agra@inext.co.in

AGRA। पहले बसपा की सीमा उपाध्याय उसके बाद भाजपा के रामशंकर कठेरिया, भाजपा के चौ। बाबूलाल के बाद अब रालोद के अमर सिंह भी आचार संहिता उल्लघंन में मामले में घिर गए हैं। सदर की नायब तहसीलदार भावना अग्रवाल की तहरीर पर इनके खिलाफ सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। धारा क्ख्फ् लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व क्7क् च के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

कार्यालय पर देर रात दी थी दावत

फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र से रालोद के प्रत्याशी अमर सिंह ने आगरा आगमन के दौरान किरावली और फतेहपुरसीकरी में रोड-शो के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। उन्होंने अपने रोड-शो के दौरान क्0 से ज्यादा चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया था, वहीं आयोग के नियमानुसार क्0 वाहनों से ज्यादा जुलूस में शामिल नहीं हो सकते हैं। इस पर प्रशासन ने अमर सिंह को नोटिस दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बीते दिनों उन्होंने अपने दहतोरा स्थित रालोद के कार्यालय पर चुनावी दावत में लोगों को बुलाकर भोजन कराया। प्रशासन ने इस पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिग कराई थी। इसके बाद कार्यक्रम के स्पष्टीकरण के लिए आचार संहिता के मॉनीटरिंग कमेटी के प्रभारी व एडीएम सिटी पीपी पाल द्वारा इनको नोटिस जारी किया गया। जवाब मिलने पर रालोद अध्यक्ष नरेन्द्र धनगर और अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।