भेजे गए थे 185 sample

हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा कोल्हान के डिफरेंट जगहों से जांच के लिए भेजे गए सैैंपल्स में से 35 मेडिसिन सब स्टैैंडर्ड पाए गए। इनमें से नौ दवा कंपनियों के अगेंस्ट केस भी किया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा कोल्हान के डिफरेंट एरियाज से दवाइयों के 185 सैैंपल जांच के लिए रांची भेजे गए थे। इनमें से 53 दवाइयों को जांच की फैसिलिटी न होने की वजह से लौटा दिया गया था। जांच किए गए 132 मेडिसिन्स में से 77 की रिपोर्ट मिल चुकी है। हैरानी की बात है कि इन 77दवाइयों में से 35 सब स्टैैंडर्ड पाई गईं.  सब स्टैैंडर्ड दवाइयों के मामले में नौ कंपनीज पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा केस किया गया है। इनमें से चार कंपनियां वेस्ट बंगाल की हैं। तमिलनाडु के दो और मेरठ, फरीदाबाद व अहमदाबाद की एक-एक कंपनी भी इसमें शामिल हैं।  

'जांच के लिए 185 दवाइयां भेजी गई थीं। इसमें से 35 दवाइयां सब स्टैैंडर्ड पाई गईं। इस मामले में नौ कंपनियों पर केस किया गया है.'
-सुमंत कु। तिवारी ड्रग इंस्पेक्टर

Report by: abhijit.pandey@inext.co.in