करोड़ों की जमीन का मामला, हत्या का प्रयास और लूट का केस

डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

ALLAHABAD: दारागंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी प्रापर्टी डीलर नुसरत उर्फ नसर के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर हत्या का प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरा मामला करोड़ों की जमीन का है। आरोप है कि प्रापर्टी डीलर ने घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ की, असलहे लहराए और फाय¨रग कर धमकी दी। घटना चौदह मई की है। उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। जिसके बाद पीडि़त ने डीजीपी से शिकायत की। डीजीपी के आदेश के बाद एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

घर में घुसकर पीडि़त को पीटा

दारागंज के बक्शी खुर्द एरिया में रहने वाले एहतेशाम हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन का मुख्तारनामा मो। मुस्लिम के नाम से किया गया था। चकिया खुल्दाबाद के रहने वाले नुसतर उर्फ नसर चौदह मई को अपने साथियों के साथ घर आया और मुख्तारनामा बदलने को कहा। इस पर जब पीडि़त ने इंकार किया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए घर में तोड़फाड़ की। लाइसेंसी पिस्टल और अवैध असलहे सटाकर धमकी दी गई। पिटाई के बाद सोने की चेन और अन्य सामान लूटा गया। शोर मचा तो आसपास के लोग जमा होने लगे। ऐसे में नुसरत और उसके साथी फाय¨रग करते हुए निकल भागे। तब थाने में तहरीर दी गई लेकिन केस नहीं दर्ज हुआ। मामले की शिकायत डीजीपी कार्यालय हुई तो एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू करा दी। नुसरत और तीन चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में दर्ज हुआ है।