- हॉस्पिटल ओनर की तहरीर पर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

GORAKHPUR: गत दिनों सिटी के एक हॉस्पिटल, सिटी मॉल और रेलवे स्टेशन के पास बम रखने की सूचना देने वाले के खिलाफ गुरुवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्राइवेट हॉस्पिटल के ओनर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मच गई थी अफरा-तफरी

पिछले दिनों करीब 10 बजे इंटरनेट कॉल से प्राइवेट हॉस्पिटल, सिटी मॉल और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। साथ ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। सूचना पाकर पुलिस की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बम की तलाश में छानबीन करनी शुरू की, लेकिन मौके से कुछ भी नहीं मिला। थकहार कर पुलिस वापस लौट गई।

इंटरनेट कॉल से दी धमकी

बम की सूचना देने देने के लिए फोन करने वाले ने इंटरनेट जनरेटेड कॉल का प्रयोग किया था। इस मामले में पुलिस अफसरों ने इंटरनेंट के एक्सपर्ट से बात कर सूचना देने वाले की तलाश कर रही थी। हालंाकि पुलिस ने स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। विजाहत करीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर की तरफ से तहरीर मिल गई है। बम की सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर, कोतवाली