कई प्रत्याशियों को पहले भी जारी हो चुका है नोटिस

Meerut: जैसे-जैसे चुनाव प्रचाक जोर पकड़ता जा रहा है, आचार संहिता के उलंघन का मामला भी बढ़ता जा रहा है। चाहे मेरठ लोकसभा सीट हो या मुजफ्फरनगर सभी जगह इसकी शिकायतें आ रही हैं। कई प्रत्याशियों को पहले ही नोटिस जारी हो चुके हैं और कई के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं।

इनके खिलाफ हुआ केस दर्ज

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान और रालोद नेता सुनील रोहटा के खिलाफ बुधवार को सरधना में आचार संहिता के उलंघन का मामला दर्ज किया गया। मुजफ्फरनगर लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने बुधवार को सरधना के रामलीला मैदान के सामने अपना चुनावी कार्यालय खोला, जिसमें उन्होंने माइक व मिठाई बांटने की अनुमति नहीं ली थी।

इन्होंने कराया केस

एडीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक राम किशन सिंह की ओर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान व उनके दो सौ समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके साथ ही एडीएम ने मेरठ रोड से रालोद नेता सुनील रोहटा के सरकारी खंभों पर लगे दर्जनों होर्डिग उतरवाए। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एसएसआई सतीश कुमार शर्मा की ओर से सुनील रोहटा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।