- पहाड़ों में आज से भेजा जाएगा कैश, जल्द सामान्य होंगे हालात

DEHRADUN: आरबीआई से आई करेंसी बैंकों में पहुंच गई है। आरबीआई की गाइडलाइन के हिसाब से लीड बैंकों ने अन्य बैंकों के चेस्ट में भी कैश ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। अधिकांश एटीएम में नकदी डाल दी गई है जिससे एटीएम में भीड़ कम होने लगी है। बैंक अधिकारियों के अनुसार, प्रदेशभर में स्थिति सामान्य होने में अभी दो से तीन दिन का समय लगेगा।

एटीएम देने लगे कैश

थर्सडे को बैंकों में नकदी पहुंचने के बाद बैंक अधिकारियों और जनता को राहत मिली है। वेडनसडे तक पैसा निकालने के लिए एटीएम में लंबी लाइनें लग रही थीं, लेकिन थर्सडे को ऐसी स्थिति नहीं दिखाई दी। एसबीआई की चेस्ट में आरबीआई से कैश पहुंचने के बाद इसे बांटने का काम भी शुरू हो गया है। पीएनबी ने अपनी शाखाओं के साथ-साथ दूसरे बैंकों को भी जरूरत के हिसाब से कैश वितरित कर दिया है। एसबीआई के मंडल प्रमुख सुबीर मुखर्जी ने बताया कि बैंक की शाखाओं में पिछले लंबे समय से नकदी न आने से दिक्कत बनी हुई थी, लेकिन अब नकदी उपलब्ध हो गई है। सभी शाखाओं को नकदी भेजी जा रही है। पहाड़ों में आज से नकदी भेजी जाएगी। पीएनबी के मंडल प्रमुख एके खोसला ने बताया कि उनके बैंक के पास पर्याप्त नकदी है। सभी एटीएम में नकदी डाल दी गई है।