- 7,16,000 रुपए का लगाया था चेक

<- 7,क्म्,000 रुपए का लगाया था चेक

BAREILLY:

BAREILLY:

बैंक में कैश की किल्लत ने रामपुर गार्डेन के एक शख्स का 7,क्म्,000 रुपए डूबने से को बचा दिया। रामपुर गार्डेन के रहने वाले राशू अग्रवाल ने कुतुबखाना स्थित यूनियन बैंक में 7,क्म्,000 रुपए का एक चेक संख्या 0ख्00ख्807 क्लियरिंग के लिए ब्रांच में जमा किया था, लेकिन ब्रांच के कर्मचारियों ने चेक गुम करा दिया। वह चेक किसी ओजबीर नाम के व्यक्ति को मिल गया। उसने चेक पर छेड़छाड़ कर ब्रांच में चेक लगा दिया। बैंक कर्मचारियों ने उसे कैश करने की प्रोसेस भी पूरा कर दी थी, लेकिन ब्रांच में कैश नहीं होने से मामला फंस गया। जिस फ्रॉड व्यक्ति ने चेक लगाया था उसे कैश नहीं मिला सका। इसी बीच चेक ओनर के मोबाइल पर बैलेंस कटने का मैसेज आ गया। जब वह बैंक पहुंचे तो कर्मचारियों की लापरवाही सामने उजागर हो गई। उसने इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी है।

ब्रांच स्टॉफ की लापरवाही आई सामने

रामपुर गार्डेन के रहने वाले राशू अग्रवाल का अयूबखां चौराहा पर विशेश्वर प्रसाद एंड संस नाम से फिलिंग स्टेशन है। एचपीसी कंपनी से फ्यूल की सप्लाई मंगाने के लिए राशू ने 7,क्म्,000 रुपए का सेल्फ चेक सुनील कुमार के हाथों ब्रांच भेजा। ब्रांच स्टॉफ की लापरवाही के कारण किसी ओजबीर सिंह नाम के व्यक्ति ने दोबारा चेक लगा दिया। राशू के अकाउंट से रूपया डेबिट भी कर लिया गया। हालांकि, ब्रांच में कैश नहीं होने से राशू का पैसा किसी फ्रॉड के हाथों जाने से बच गया। दोषियों पर कार्रवाई के लिए राशू ने इस मामले में सीसीटीवी की फुटेज और तहरीर कोतवाली में दी है।