- बैंकों खुलने से पहले ही लगी लंबी कतार

- एटीएम पर भी लगी रही लंबी कतारें

Meerut । बुधवार को लोगों के लिए काफी राहत भरा रहा। क्योंकि बैंकों में जहां कैश पहुंच गया। वहीं एटीएम से नोट निकलने लगे। बैंकों पर प्रतिदिन की तरह है बुधवार को भी खुलने से पहले लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। हालांकि दोपहर बाद तक यह भीड़ खत्म सी हो गई थी।

पुलिस की मशक्कत

बैंकों के बाहर लगी लंबी कतार को काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि बैंक में अंदर घुसने के लिए लोग अफरातफरी मचा हुए थे। कई स्थानों पर लोगों की पुलिस से झड़प तक हुई।

एटीएम पर राहत

बुधवार को एटीएम में भी कैश पहुंच गया। कैश को निकालने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। अपनी बारी आने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे।

31 दिसंबर छूट

उधर आईआरसीटीसी ने भी लोगों को कैश की दिक्कत को देखते हुए ऑनलाइन बुकिंग व एप से बुकिंग कराने पर लगने वाले शुल्क को 31 दिसंबर तक के लिए खत्म कर दिया है। 31 दिसंबर तक ऑनलाइन बुकिंग व एप से बुकिंग कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। बता दें कि ऑनलाइन बुकिंग कराने व एप से बुकिंग कराने पर बीस से चालीस रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लगता है।

बैंकों में जिनता भी कैश आ रहा है उसका वितरण किया जा रहा है। यदि पांच सौ का नोट आ जाए तो काफी हद तक परेशानी कम हो जाएगी।

-अविनाश तांती लीड बैंक मैनेजर