पीएनबी से रुपए निकाल कर लौट रहे थे

पल्सर पर सवार दो अपराधियों ने लूटा

राइस मिल मालिक से क्रिमिनल्स ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए कैश लूट लिए। घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र की है। संजय कुमार अपने पिता सुदर्शन सिंह के साथ पीएनबी के बोरिंग कैनाल रोड शाखा से एक लाख रुपए निकालने गए थे। उनकी स्कार्पियो बोरिंग कैनाल रोड पर पार्किंग में लगी थी। रुपए लेकर वे अपनी गाड़ी के पास जा ही रहे थे कि पल्सर से दो अपराधी आए और उनका हरे रंग का बैग झपट लिया। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।

बार-बार पास आ रहा था

संजय कुमार एक लाख रुपए का चेक लेकर गए थे। जिस समय वे चेक जमा कर रहे थे, उस समय बैंक में एक और व्यक्ति रुपए निकालने आया था। वह बार-बार उन लोगों के पास आ रहा था। ये लोग रुपए लेने काउंटर पर गए, तब भी वह इन लोगों के पास आ गया।

'टोकन नम्बर-11'

सुदर्शन सिंह ने जब टोका, तो उसने 11 नम्बर का एक टोकन दिखाया। संजय कुमार का कहना है कि वह हमलोगों के बैंक से निकलने के दौरान फोन पर किसी को मैसेज कर रहा था। इन लागों के बताए हुलिए पर उस व्यक्ति का स्केच भी जारी कर दिया गया है।

एसकेपुरी इलाके में रेड

संजय राइस मिल चलाते हैं, जबकि उनके पिता सुदर्शन सिंह फिशरीज डिपार्टमेंट से डिप्टी सेक्रेटरी के पद से रिटायर्ड हुए हैं। संजय शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के केसरी नगर के रहने वाले हैं। घटना के बाद से ही पुलिस ने एसकेपुरी इलाके में रेड की। एसपी वेस्ट यूके शर्मा अपनी टीम के साथ किसी की तलाश में पहुंचे।