-कोतवाली थाने में सीनियर मैनेजर ने दर्ज करवाई एफआईआर

-एक आदमी के नाम पर ही भुगतान हुए चार चेक से 7.50 लाख

PATNA: फर्जी चेक से रुपए निकालने का एक मामला सामने आया है। कोतवाली थाने में इस संबंध में बैंक आफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर ने शनिवार को एफआईआर दर्ज किया है। घोसवरी के ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर ने जब बैंक को लिखकर दिया कि उन्होंने कोई चेक भरत कुमार नाम के व्यक्ति को नहीं जारी किया है इसके बाद ही मामला दर्ज करवाया गया है। भरत कुमार नाम के व्यक्ति के नाम से चार चेक जारी हुए थे, जो करीब 7.भ्0 लाख रुपए के हैं। इसके अलावा चार लोगों को भी चेक जारी हुए और भुगतान किये गये हैं। इस मामले के सामने आने के बाद से ही पुलिस भरत कुमार नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने लगी है। बैंक को आशंका है कि यह फर्जी तरीके से चेक का भुगतान करवा लिया गया है। बैंक के एक आफिसर ने कहा कि चेक फर्जी है कि यह इंवेस्टिगेशन में पता चल जाएगा।

चार चेक एक आदमी के नाम पर

बैंक ने जो थाने में लिखकर डिटेल दिया है उसके मुताबिक क्9म्ब्00, क्9ख्भ्00, क्8म्ब्00, और क्9ब्ब्00 रुपए के चार चेक भरत कुमार के नाम पर ख्7 और ख्ब् फरवरी को जारी किए गए, जबकि अन्य चेक लव ग्लास एन प्लाईहाऊस, ओरियंटल जेनरल, विहार सेनिटरी इंपोरियम सहित चार फर्म को एक लाख से अधिक के चेक जारी हुए थे। बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर सुनील कुमार ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि मोकामा घोसवरी के ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर ने लिखकर दिया है। मोकामा में भी इसकी जानकारी दी गई है, साथ पटना में भी चेक से रुपए निकले हैं इसके बाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।