प्रबंधन को लताड़

दरअसल पचास लाख रुपए प्राइवेट कार द्वारा दून से सहारनपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने ये रकम पकड़ ली। पूछताछ में पता चला कि रकम सेंट्रल बैंक की है और सेलाकुई ब्रांच से सहारनपुर ब्रांच के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस और जोनल मजिस्ट्रेट से जस्टिफाइड होने के बाद कार को जाने दिया। हालांकि पुलिस ने प्राइवेट कार से बिना खास सुरक्षा बंदोबस्त के पचास लाख रुपए ले जाने पर बैंक प्रबंधन को लताड़ भी लगाई।

सटीक मिली सूचना

मंडे दोपहर में पंडितवाड़ी पुलिस को सूचना मिली कि सेलाकुई की ओर से इंडिका कार संख्या यूए 07 क्यू 0436 में लाखों रुपए लाए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर आचार संहिता के कारण पुलिस और आरओ सतर्क हो गए। पुलिस ने तत्काल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस ने दून की ओर आ रही कार को रोक लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें पचास लाख रुपए मिले। सूचना मिलते ही रिटर्निंग ऑफिसर भी मौके पर पहुंच गए।

मैनेजर ने दी सफाई

कार में बैठे चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ये रुपए चुनाव में खपाने के लिए नहीं हैं, बल्कि ये सेंट्रल बैंक की सेलाकुई ब्रंाच के हैं। कार में रकम के साथ चल रहे बैंक मैनेजर जेएल धवन ने पुलिस को बताया कि रुपए सेलाकुई ब्रांच से सहारनपुर ले जाए जा रहे हैं। साथ में बैठा व्यक्ति कृष्ण पाल सिंह बैंक में दफ्तरी और चालक परवेज खां है। जस्टिफाइड होने के बाद पुलिस ने बैंक प्रबंधन को लताड़ लगाई। एसएसपी जीएन गोस्वामी ने बताया कि जस्टिफाइड होने के बाद उन्हें जाने दिया गया।