आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट प्रांजल ने मैक्जिमम 99.94 परसेंटाइल अचीव कर कानपुर का गौरव बढ़ाया. 

Call for interview

ऑल इंडिया से करीब दो लाख स्टूडेंट्स अपीयर हुए थे। इनमें कानपुर के करीब डेढ़ हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए। वेडनेसडे को आया कैट का रिजल्ट हर साल के कंपैरिजन इस बार अच्छा रहा। एग्जाम क्रैक करने वाले स्टूडेंट्स में से ज्यादातर आईआईटी और एचबीटीआई के स्टूडेंट्स शामिल रहे।

आईआईटी कानपुर के स्टूडेंट प्रांजल ने मैक्जिमम 99.94 परसेंटाइल और एचबीटीआई के मयंक ने 99.91 परसेंटाइल हासिल किए। कैट प्रिपरेशन कराने वाले नीरज प्रसाद ने बताया कि रिजल्ट डिक्लेयर होते ही 50 टॉप इंस्टीट्यूट्स से एडमिशन के लिए इंटरव्यू कॉल भी आ चुकी है। उन्होंने बताया कि एग्जाम में इंग्लिश सब्जेक्ट काफी टफ रहा लेकिन उसमें भी स्टूडेंट्स ने अपना बेस्ट आउटपुट दिया।

Cyber cafe  में लंबी लाइन

शाम करीब 6 बजे कैट रिजल्ट डिक्लेयर होते ही साइबर कैफे में स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई। एक ओर जहां स्टूडेंट्स जहां अपने रिजल्ट को लेकर एक्साइटेड थे। वहीं दूसरी ओर उनके फेसज पर नर्वसनेस भी दिखी। कैफे में भीड़ को देखते हुए स्टूडेंट्स को लाइन लगानी पड़ी और अपना नम्बर आने तक इंतजार भी करना पड़ा। काकादेव और आर्य नगर के साइबर नेट कैफे में कई स्टूडेंट्स अपने फ्रेंड्स के साथ रिजल्ट देखने पहुंचे। जो नहीं पहुंच पाए उन्होंने अपना रोल नंबर देकर अपने रिजल्ट का पता लगाया।