एमडीए में आयोजित हुई बैठक, एडीएम सिटी, नगर निगम के अफसर रहे

Meerut । लखनऊ और इलाहाबाद की तर्ज पर मेरठ में कैटल कॉलोनियां विकसित होगी। जल्द ही नगर निगम और मेरठ विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम इन शहरों का दौरा करेगी। गुरुवार को हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कैटल कॉलोनी को शहर से बाहर ले जाने के लिए एमडीए में विभिन्न विभागों की बैठक हुई।

जगह चिह्नित करे नगर निगम

एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, एमडीए के सचिव राजकुमार, टाउन प्लानर केके गौतम, नगर निगम के अधिकारी, डेयरी एसोसिएशन के पदाधिकारी हाजी असलम, आरटीआई एक्टिविस्ट लोकेश खुराना आदि की मौजूदगी में एमडीए सभागार में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक में तय हुआ कि नगर निगम शहर एवं आसपास अपनी जमीन (नजूल) को चिह्नित करके देगा, जिस पर कॉलोनी को एमडीए विकसित करके देगा। जमीन उपलब्ध न होने की स्थिति में सर्किल दरों पर जमीन की खरीद पर भी सहमति बनी है। पिछले दिनों लखनऊ और इलाहाबाद में कैटल कॉलोनियां स्थापित की गई हैं। तय हुआ कि एक टीम इन शहरों का दौरा कर स्थिति का परीक्षण कर ले तो बेहतर होगा। विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर डीएम अनिल ढींगरा को दी जाएगी।