Its a big opportunity

नेक्सट इयर पार्लियामेंट इलेक्शन होने वाले हैं और इसके पहले इलेक्शन कमीशन द्वारा अक्टूबर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें खासतौर से उन यंगस्टर्स को टारगेट किया गया है जो एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष के हो जाएंगे। एडमिनिस्ट्रेशन के पास आंकड़े तो मौजूद नहीं हैं लेकिन इतना जरूर पता है कि कॉलेजों में पढऩे वाले हजारों स्टूडेंट्स को इस अभियान के लिए अवेयर करना बाकी है। इसलिए अगर आप भी 18 साल के होने जा रहे हैं तो डोंट मिस दिस अपॉर्चुनिटी।

एक formality और ढेरों benifits

चाहे फॉरेन विजिट करनी हो या बैंक में एकाउंट खुलवाने के लिए कहीं अपनी आइडेंटिटी शो करना है। इसके लिए आपका वोटर आईडी कार्ड बेस्ट ऑप्शन माना गया है। इतना ही नहीं हवाई जहाज का जर्नी टिकट बनवाने के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस की जगह इस कॉर्ड को ही ज्यादा मान्यता दी जाती है। और तो और, वोटर लिस्ट में नाम शामिल होने के बाद आप अपने फेवरेट लीडर को वोट भी दे सकते हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स कहते हैं कि आप दुनिया के किसी भी कोने में ऑनलाइन अपनी आइडेंटिटी भी शो कर सकते हैं। इसलिए न्यू जनरेशन की आइडेंटिटी स्ट्रांग करने के लिए इससे बेहतर कोई और रास्ता नहीं हो सकता है।

Colleges में लगेंगे drop box

एडमिनिस्ट्रेशन का मानना है कि कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले अधिकतर स्टूडेंट्स या तो 18 साल के हैं या इस बार होने वाले हैं। इसलिए 23 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट के सभी कॉलेजों में वोटर रजिस्ट्रेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम नेवास गुप्ता ने बताया कि एनएसएस और एनसीसी के सहयोग से होने वाले इस अभियान को लेकर 21 अक्टूबर को एक मीटिंग की जाएगी। जिसमें सभी कॉलेजों के प्रिंसिपल शामिल होंगे। इसके साथ ही कॉलेजों द्वारा अपने यहां वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए कोआर्डिनेटर की नियुक्ति साथ एक रूम की व्यवस्था किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। कैंपस में इससे संबंधित एक ड्रॉप बॉक्स भी लगाया जाएगा।

दो लाख नए वोटर जोड़े जाएंगे

इस महीने छुट्टियों के चलते मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान खास सफलता अर्जित नहीं कर सका है। बावजूद इसके अभी तक 18 हजार नए रजिस्ट्रेशन फॉर्म एडमिनिस्ट्रेशन के पास आ चुके हैं। ऑफिसर्स कहते हैं कि अभी बीएलओ और तहसीलों से आने वाले फॉर्म बाकी हैं। उम्मीद है कि 30 अक्टूबर तक इस अभियान में लगभग दो लाख नए मतदाता जोड़े जा सकते हैं।