दो लाख हाथ में, दो लाख अलमारी में

सोर्स ने बताया कि ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी थी। सीबीआई की लखनऊ की टीम इलाहाबाद आ गई। दोपहर में प्लान के मुताबिक ठेकेदार पैसे लेकर दोनों को देने के लिए गए और उसी दौरान इन दोनों को सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इनके नाम राजेश प्रसाद व अनूप सिंह हैं। बताया जा रहा है कि दो-दो लाख इनकी अलमारी में भी बरामद किया गया है। हालांकि सोर्स के मुताबिक इनके पास से 20 लाख रुपए से ज्यादा बरामद किए गए हैं। सीबीआई कार्रवाई से मामला जुड़ा होने के चलते आर्मी के ऑफिसर्स ने चुप्पी साध ली। पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बीके पांडेय ने कहा कि उनको मीडिया के थू्र जानकारी मिली है। इस इश्यू पर ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

कई और भी हैं ष्टक्चढ्ढ की रडार में

सोर्स ने बताया कि छापेमारी के दौरान एमईएस के कुछ और इंजीनियर का नाम सामने आ रहा है। ऐसे में सीबीआई कुछ और इंजीनियर्स पर छापेमारी व जांच की कार्रवाई कर सकती है। बता दें कि एमईएस द्वारा आर्मी के कंस्ट्रक्शन व अन्य वक्र्स किए जाते हैं। सीबीआई की इस छापेमारी से विभाग के अन्य ऑफिसर्स भी सकते में हैं।