-टेनरी मालिक से मांगी थी घूस, आरोपी का साथी ज्वैलर्स भी गिरफ्तार

KANPUR :

लालबंगला से गुरूवार को सीबीआई ने एक एयरफोर्स कर्मी और उसके साथी को रंगेहाथ घूस लेते दबोच लिया। एयरफोर्स कर्मी ने टेनरी मालिक से दस लाख रुपये की घूस मांगी थी। उसकी शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। सीबीआई दोनों को हिरासत में लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

एयरपोर्ट के पास एक टेनरी मालिक का मकान बन रहा है। आरोप है कि अमित गुप्ता नाम के एयरफोर्स कर्मी ने टेनरी मालिक को फोन कर दस लाख रुपये की घूस मांगी। अमित ने धमकी दी कि अगर वह घूस नहीं देंगे तो आपत्ति लगाकर मकान का निर्माण कार्य बंद करा दिया जाएगा। टेनरी मालिक ने सीबीआई से शिकायत की तो सीबीआई की टीम ने टेनरी मालिक से मिलकर आरोपी एयरफोर्स कर्मी को पकड़ने का प्लान बनाया। जिसके तहत अमित का जब टेनरी मालिक के पास फोन आया तो वह घूस देने को राजी हो गए। अमित ने उनको लालबंगला स्थित विशाल ज्वैलर्स में पैसे देने के लिए बुलाया। टेनरी मालिक वहां पर पैसे देने गए। टेनरी मालिक के पास केमिकल लगे नोट थे। टेनरी मालिक जैसे ही उनको नोट देकर निकले। सीबीआई की टीम ने अमित और शॉप मालिक विशाल वर्मा को पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद हो गए। सीबीआई दोनों को लखनऊ ले गई। माना जा रहा है कि सीबीआई दोनों को सुबह कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेजेगी।