मामले में प्रधान के बेटे, दो भाइयों व नौकर को अरेस्ट किया गया है. डीएसपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. अब यह पता किया जा रहा है कि मर्डर की साजिश में और कौन लोग शामिल थे.

 

दो मार्च को प्रतापगढ़ जिले के कुंडा इलाके में बलीपुर ग्राम प्रधान नन्हें यादव व उसके भाई सुरेश का मर्डर हुआ था. मौके पर पहुंचे कुंडा डीएसपी जियाउल हक का भी मर्डर कर दिया गया. मामले में जांच कर रही सीबीआई सैटरडे को प्रधान के घर पहुंची और प्रधान के बेटे योगेंद्र उर्फ बब्लू, दो भाइयों फूलचंद्र, पवन कुमार व नौकर मंजीत को अरेस्ट कर लिया.

सीबीआई के एसपी राकेश राठी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों से कैंप ऑफिस पर पूछताछ की जा रही है. उनसे पता चला कि नन्हें व सुरेश की हत्या के बाद गुस्से में बब्लू व अन्य परिवारवालों ने डीएसपी पर हमला किया. इसी दौरान बब्लू ने प्रधान की राइफल से डीएसपी पर गोली चलाई. उसकी निशानदेही पर सीबीआई ने डीएसपी का मोबाइल फोन भी उस पानी भरे गड्ढे के पास से बरामद कर लिया, जहां शहीद की सर्विस पिस्टल मिली थी.

 

इस तरह हुआ मर्डर

आरोपियों ने बताया कि नन्हे के मर्डर के बाद परिजन आपे से बाहर हो गए. सुरेश, बब्लू, फूलचंद्र, पवन के साथ नौकर मंजीत घर में रखे असलहे निकालकर दौड़ पड़े. सामने मिले डीएसपी पर इन लोगों ने गुस्सा उतारा और उनको पीटने लगे. इसके बाद सुरेश ने अपनी बंदूक की बट से डीएसपी पर हमला कर दिया.

बचाव में पुलिस अधिकारी बट पकडऩे लगे परंतु इस बीच गोली चली और सुरेश को लग गई. पिता के बाद चाचा की मौत हो जाने पर बब्लू पूरी तरह आपे से बाहर हो गया. उसने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से डीएसपी को गोली मार दी.

National News inextlive from India News Desk