-झारखंड पीएससी की कॉपियों के मा‌र्क्स में घपलेबाजी का केस

-बयान के लिए काशी विद्यापीठ के पांचों टीचर्स को तीन अक्टूबर को बुलाया गया था रांची

VARANASI

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की कॉपियों के मा‌र्क्स में हुई घपलेबाजी की जांच कर रही सीबीआई ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पांच टीचर्स को नोटिस दी है। हालांकि इसमें से चार टीचर रिटायर हो चुके हैं। सीबीआई ने इन टीचर्स को बयान के लिए तीन अक्टूबर को ही रांची तलब किया था लेकिन अध्यापक नहीं गए। इसे देखते सीबीआई ने विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन से सहयोग मांगा है। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने जांच कर रहे सीबीआई के इंस्पेक्टर से संपर्क कर अगली डेट तय करते हुए बयान दर्ज कराने का सुझाव दिया है।

कई टीचर्स का ले चुके हैं बयान

ख्00भ् में झारखंड लोकसेवा आयोग के एग्जाम की कॉपियों का मूल्यांकन कराने की जिम्मेदारी काशी विद्यापीठ को सौंपी गई थी। इस दौरान काशी विद्यापीठ से लेकर बीएचयू, डीएवी पीजी कॉलेज, उदय प्रताप महाविद्यालय सहित आस-पास के कई कॉलेजेज के टीचर्स ने कॉपियों का मूल्यांकन किया था। आरोप है कि कई अध्यापकों ने कॉपियों में कटिंग कर मनमाने तरीके से परीक्षार्थियों को मा‌र्क्स दे दिए। कॉपियों के मा‌र्क्स में हुई घपलेबाजी की जांच हाईकोर्ट ने विजिलेंस को सौंप दी थी। प्रारंभिक तहकीकात में ही यह पता चला था कि कॉपियों में मा‌र्क्स काटकर बढ़ाए गए हैं। मूल्यांकन में व्यापक धांधली को देखते हुए यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई। जांच के क्रम में सीबीआई अब तक कई टीचर्स का बयान ले चुकी है। पांच टीचर्स का फिर से बयान लेने के लिए सीबीआई ने रांची बुलाया है।

सीबीआई ने इनको बुलाया रांची

-प्रो। सत्य नारायण सिंह

-प्रो। हरेराम त्रिपाठी

-प्रो। रघुवीर सिंह तोमर

-प्रो। लोकनाथ सिंह

-प्रो। नंदलाल