prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सपा सरकार के दौरान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गयी नियुक्तियों की जांच में एक बार फिर सीबीआई सक्रिय हो गयी है। सीबीआई अफसरों की टीम गुरुवार को एक बार फिर से प्रयागराज पहुंच गयी। टीम ने 2010 के अभ्यर्थियों को कैंप कार्यालय बुलाया और गड़बड़ी के बिखरे सिरों को मिलाने की कोशिश की। इनके बयान दर्ज किये गये। इसके बाद टीम के सदस्य लोक सेवा आयोग मुख्यालय पहुंचे और रिकॉर्ड चेक किये।

टॉपर्स से होगी पूछताछ

बता दें कि 2015 के सेलेक्टेड कैंडीडेट्स में से एक टॉपर को पूछताछ के लिए बुलाने के बाद जांच की रफ्तार स्लो पड़ गयी थी। वह प्रदेश के एक बड़े अफसर का बेटा था। इसके बाद सीबीआई एक बार फिर सक्रिय हुई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीआई 2015 के टॉपर्स को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों का कहना है कि इसके साथ ही 2010 भर्ती में भी गड़बड़ी की तलाश की जा सकती है। सीबीआई की ओर से ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं दी गयी। थर्सडे को गोविंदपुर कैंप कार्यालय में एपीएस भर्ती 2010 में गड़बड़ी का साक्ष्य जुटाने के लिए इसके अभ्यर्थियों से पूछताछ करके बयान दर्ज किया गया। सीनियर ऑफिसर्स की एक टीम मुख्यालय पहुंची और परीक्षा भवन में जाकर भर्ती के रिकॉर्ड संबंधित अनुभाग अधिकारी से मांगे। कंप्यूटर सेक्शन के कर्मियों को बुलाकर पूछताछ भी की।