सीबीआई सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन को सीबीआई के हैदराबाद में स्थित कार्यालय में अगले सप्ताह बुलाया गया है। हालांकि सीबीआई ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सीबीआई प्रमुख श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट की ओर से जगन मोहन रेड्डी की मालिकाना हक वाली कंपनियों में कथित निवेश की जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने कई दूसरी सीमेंट कंपनियों के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

आवंटन

पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी की सरकार के दौरान पानी और चूने के आवंटन के मामले में सीमेंट कंपनियों से पूछताछ की जा सकती है।

जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ दाखिल किए गए तीन आरोप पत्रों में सीबीआई ने कहा है कि जगन और उनके पिता ने सरकार के विरूद्ध धोखाधड़ी के षड़यंत्र रचे थे। सीबीआई के आरोप पत्रों के अनुसार जगन रेड्डी ने अपने पिता की पहुंच का गलत फायदा उठाते हुए उन कंपनियों को फायदा पहुंचाया जो जगन रेड्डी की कंपनियों में पैसे लगा रहे थे। सीबीआई ने पहले ही जगन मोहन रेड्डी से पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें 11 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

International News inextlive from World News Desk