LUCKNOW:

कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या के मामले की जांच करने आई सीबीआई टीम को सीसीटीवी फुटेज की दरकार है। पुलिस ने सीबीआई को एक दिन पहले हजरतगंज के होटल में अनुराग और एलडीए वीसी पीएन सिंह की सीसीटीवी फुटेज मुहैया करायी है। रविवार को सीबीआई की टीम ने पुलिस द्वारा दी गयी भ्फ्म् पन्नों की रिपोर्ट का मुआयना शुरू कर दिया। सीबीआई की टीम तेजी के साथ फोटोग्राफ बटोर कर घटना की कडि़यों को आपस में जोड़ने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को केस के मुख्य विवेचक एएसपी संतोष कुमार और विजय यादव भी राजधानी आ जाएंगे। शुरुआती जांच में सीबीआई इसे हत्या का मामला मानकर चल रही है, लेकिन अभी तक पुलिस अथवा सीबीआई के पास इसका कोई पुख्ता सुबूत नहीं है। जल्द ही सीबीआई की टीम स्टेट गेस्ट हाउस के सामने क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। सीबीआई जल्द ही टेलीकॉम कंपनी के उस युवक से भी पूछताछ करेगी जिसने सबसे पहले अनुराग का शव देखा था। इसके बाद एलडीए वीसी से भी जवाब-तलब किया जा सकता है।