सरना बने पहले भारतीय

अमेरिका ने अब इस 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' में भारतीय नागरिकों को भी शामिल कर लिया है। अमेरिका में इंडिया के एंबेसडर नवतेज सरना इस प्रोग्राम में नामांकन करवाने वाले पहले भारतीय हैं। सीबीपी के कार्यवाहक कमिश्नर केविन मैकलीनन ने इस मौके पर कहा, 'अपने विश्वसनीय और भरोसेमंद भारतीय नागरिकों को इस ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम में शामिल करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।' यह सेवा फिलहाल अमेरिका के 53 हवाई अड्डों और 15 प्री-क्लियरेंस केंद्रों पर लागू है। 

अमेरिकी एयरपोर्ट पर लाइन में नहीं लगेंगे भारतीय,केवल 10 देशों को थी यह सुविधा

इन्हें मिली है यह सुविधा

इंडिया के अलावा अमेरिका के नागरिक व ग्रीन कार्ड धारक और अर्जेंटीना, कोलंबिया, जर्मनी, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, पनामा, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के नागरिकों को यह सुविधा प्राप्त है। कनाडा के ऐसे निवासी जिन्होंने नेक्सस में अपना नामांकन करवाया हुआ है, वे भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk


Interesting News inextlive from Interesting News Desk