- सीबीएसई 10वीं में अच्छे ग्रेड मिलने पर झूम उठे स्टूडेंट्स

- बधाई के लिए घनघनाने लगे मेधावियों के मोबाइल फोन

UNNAO:

सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन) 10वीं का परीक्षाफल गुरुवार को घोषित हो गया। जिसमें बुलंद हौसलों की उड़ान से मेधावियों ने आसमान छू लिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षाफल जैसे ही आया स्कूलों में खुशियों का माहौल हो गया.च्अच्छे ग्रेड पाने वाले छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। उन्होंने एक दूसरे को हार्दिक बधाई दी। 10 सीजीपीए (क्यूमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) पाने वाले छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोनों पर उनके नाते रिश्तेदार व इष्टमित्र तथा मिलने जुलने वाले लोग उन्हें बधाई के संदेश देने लगे। स्कूलों में प्रधानाचार्यों समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनकी पीठ थपथपाते हुए मिठाई खिलाकर उनका जहां मुंह मीठा कराया, वहीं उन्हें शुभाशीष भी दिया।

एसवीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल गीतापुरम के दर्जन भर मेधावियों ने शत प्रतिशत अंक पाकर श्रेष्ठता की सूची में जगह बना ली। यहां की ¨प्रसी वर्मा, आद्या दीक्षित, अंशिका बाजपेई, हिमांशी सिंह, शिवम शर्मा, अनुदीप पांडेय, सार्थक गुप्ता, शिवम चौधरी, अजय श्रीवास्तव, शिवेंद्र यादव, मोहित गुप्ता व अंशुल चौरसिया ने 10 सीजीपीए में अपना नाम दर्ज कराकर विद्यालय के साथ जनपद का भी मान बढ़ाया। विद्यालय के एमडी वेणुरंजन व शिवांक रमन भदौरिया और प्रधानाचार्या अंजना भदौरिया ने सभी छात्र-छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसी तरह केंद्रीय विद्यालय के आधा दर्जन छात्र छात्राओं ने 10 सीजीपीए की सूची में स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यहां के मेधावी छात्र छात्राओं में आकांक्षा यादव, दीपांश कुमार, अनीशा दीक्षित, रिजाक कौर, आशुतोष व रजित कुमार आदि रहे। प्रधानाचार्य इंदु पुरी ने सभी को इस सफलता के लिए जहां हार्दिक बधाई दी, वहीं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

उधर, पुरवा स्थित रामकली बुद्धीलाल साहू शिक्षण संस्थान के पांच मेधावियों ने 10 सीजीपीए की सूची में अपना नाम दर्ज कराकर विद्यालय के साथ जनपद का भी गौरव बढ़ाया है। इन छात्र-छात्राओं में बृहस्पति, उत्कर्ष, मनचंदर, फैज खान, अंशिका सोनी आदि ने विद्यालय के साथ जिले का नाम रौशन किया है। यहीं के प्रतिभावान छात्र छात्राओं में प्रीति गुप्ता, प्रभाकर, वैष्णवी, हर्ष पटेल व सुकीर्ति आदि ने 9.8 सीजीपीए की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। प्रधानाचार्य व शिक्षकोंच्ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय कालीमिट्टी के मेधावियों में सलोनी सिंह, अनुराग राय, दीपक व श्रेयांशु ने 10 सीजीपीए लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया। विद्यालय की वाइस ¨प्रसिपल मिसेज छाबड़ा ने सभी को आशीष दिया।