पर्चा लीक होने से दसवीं व बारहवीं के 24,335 परीक्षार्थियों को फिर देना होगा एग्जाम
varanasi@inext.co.inपर्चा लीक होने की वजह से सीबीएसई ने 10वीं के मैथ व 12वीं के इकोनॉमिक्स का एग्जाम कैंसिल कर दिया है। ऐसे में डिस्ट्रिक्ट के करीब 24,335 परीक्षार्थियों को अब फिर से एग्जाम देना होगा। इसमें दसवीं के 18335 परीक्षार्थी भी शामिल हैं। बारहवीं इकोनॉमिक्स का एग्जाम 26 मार्च को हो चुका है। वहीं दसवीं में मैथ्स का एग्जाम बुधवार को था। ज्यादातर परीक्षार्थियों ने पेपर अच्छा होने का दावा किया है। मैथ का एग्जाम कैंसिल होने से स्टूडेंट्स को झटका लगा है। अब उन्हें दोबारा एग्जाम की तैयारी करना होगा। इसे लेकर परीक्षार्थी व उनके पेरेंट्स सिस्टम को कोस रहे हैं। सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम स्कूल रोहनिया के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने दोनों पेपर के कैंसिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने परीक्षा की नई डेट सप्ताह भर के अंदर जारी होने की संभावना जताई। बताया कि दसवीं का एग्जाम चार अप्रैल को व इंटर की परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त हो रहीं हैं। हालांकि दसवीं में प्रमुख सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं बुधवार को ही समाप्त होनी थी।

स्टूडेंट्स में उहापोह
डिस्ट्रिक्ट के लगभग सभी इंग्लिश स्कूल में हॉस्टल है। जिनमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे तमाम स्टूडेंट्स ने घर जाने के लिए रिजर्वेशन करा लिया था। हॉस्टल के स्टूडेंट्स में भी अब ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। स्टूडेंट्स का कहना है कि घर जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है लिहाजा अब घर जा रहे हैं। एग्जाम की डेट डिक्लेयर होने के बाद वापस आएंगे।