-सीबीएसई ने छुट्टी के चलते बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की डेट

VARANASI

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है। ऐसे स्टूडेंट जो अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे, उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बोर्ड ने मौका दिया है। पूर्व घोषित डेट में चेंज कर उसे आगे बढ़ा दिया गया है। सीबीएसई के नौवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स अब 30 अक्टूबर तक बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे छात्र जो इस डेट तक भी किसी कारण से रजिस्ट्रेशन न करा पाये तो उन्हें संबंधित स्कूल को सूचित करना होगा। कारण कि विद्यालय स्तर से एक बार जितने छात्रों की संख्या रजिस्टर करा दी जाएगी उससे एक भी छात्र को बाद में नहीं जोड़ा जा सकेगा। ऐसे छात्र या छात्रा को अगले साल यानी 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका नहीं मिलेगा।

22 तक थी डेट

सिटी कोऑर्डिनेटर व सनबीम डॉलिम्स रोहनिया के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने बताया कि पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 22 अक्टूबर थी लेकिन इधर बीच स्कूल्स में दुर्गापूजा व दशहरा की छुट्टी के चलते बोर्ड ने 30 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। इसके तहत हर छात्र को 150 रुपये जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन नियत डेट तक कराना होगा। मिश्र ने बताया कि बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि अब रजिस्ट्रेशन डेट नहीं बढ़ायी जाएगी।