इस बार 12वीं के साइंस की परीक्षा में 35244 ब्वायज और 12133 गल्र्स ने पार्टिसिपेट की थी। यानि कुल 47377 स्टूडेंट्स। लेकिन, हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में बोर्ड ने स्टूडेंट्स की कुल संख्या 41890 बताई है। इसी तरह, मैथ में 21142 ब्वॉयज पास व 8158 फेल हो गए। यानि मैथ स्टूडेंट्स की कुल संख्या 29300 हुई। जबकि हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में इसकी कुल संख्या 29302 बताई गई है। गल्र्स के मामले में भी ऐसा ही हुआ है.  8753 गल्र्स पास, तो 1957 फेल थीं यानि कुल संख्या 10710 हुई। लेकिन, सीबीएसई ने पेश रिपोर्ट में यह संख्या 10711 दिखाई है।

स्टूडेंट्स ने किया था केस
हाईकोर्ट में जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी की खंडपीठ ने 27 जुलाई को सुनवाई के दौरान सीबीएसई से स्टूडेंट्स से रिलेटेड सारी जानकारी मांगी थी। इसमें प्लस टू 2011 में कितने स्टूडेंट्स अपियर हुए। इसमें साइंस के कितने स्टूडेंट्स थे। मैथ में कितने स्टूडेंट्स फेल हुए आदि की जानकारी देनी थी। इसके लिए हाईकोर्ट ने सीबीएसई को दो दिनों की मोहलत दी थी। सो, 29 जुलाई को सीबीएसई ने यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की। मालूम हो कि मैथ में कम माक्र्स मिलने के कारण विमल, राजकुमार, सोनू यादव और अन्य ने हाईकोर्ट में सीबीएसई के खिलाफ केस दर्ज किया था।