- आईसीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी

- सीबीएसई व बिहार बोर्ड प्लस टू का रिजल्ट 22 या 23 को जारी होने की संभावना

PATNA: आईसीएसई क्0वीं बोर्ड का रिजल्ट ख्क् मई को जारी किया जाएगा, वहीं सीबीएसई प्लस टू का रिजल्ट ख्ख् या ख्फ् मई को घोषित होगा। सीबीएसई ने रिजल्ट घोषित करना शुरू कर दिया है। सोमवार को चेन्नई जोन में क्0वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी ख्ख् या ख्फ् मई को रिजल्ट घोषित करने की संभावना है। डॉन बॉस्को एकेडमी के प्रिंसिपल सिस्टर मेरी अल्फोंजा ने बताया कि क्0वीं में कुल ख्,भ्00 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सीबीएसई के सिटी-कोर्डिनेटर डॉ। राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि कॉपी का मूल्यांकन हो चुका है। सीबीएसई क्ख्वीं की बोर्ड परीक्षा में पूरे बिहार-झारखंड में क्,ख्9,फ्80 स्टूडेंट्स शामिल हुए है। क्0वीं में 8फ्,फ्9ख् स्टूडेंट्स व क्ख्वीं की परीक्षा शामिल हुए हैं। इसमें से क्0वीं कक्षा में स्कूल बेस्ड परीक्षा देने वालों की संख्या ब्7,99फ् है। बोर्ड बेस्ड परीक्षा के लिए 8क्,फ्87 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। क्0वीं में रेगुलर की श्रेणी में क्,ख्9,फ्ब्ख् है तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या फ्8 थी, वहीं क्ख्वीं कक्षा में 7क्,फ्म्म् स्टूडेंट्स रेगुलर कैंडिडेट थे। इसमें क्ख्,0क्म् परीक्षार्थी प्राइवेट श्रेणी के अंतर्गत परीक्षा दिए है। बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट में एग्जाम में 9 लाख 70 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।