परीक्षा में करीब 2,824,696 स्टूडेंट शामिल होंगे

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल सीबीएसई की परीक्षा में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल होने वाले हैं।

5 मार्च से शुरू होंगी cbse की बोर्ड परीक्षाएं,एग्‍जाम से ठीक पहले स्‍टूडेंट न करें ये 5 बड़ी गलत‍ियां

परीक्षा तिथि से जुड़ी हर जानकारी यहां देख सकते हैं

खास बात तो यह है कि इस बार दसवीं की परीक्षा में 6 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स और बारहवीं की परीक्षा में 2 ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स शामिल होने वाले हैं। स्टूडेंट परीक्षा तिथि से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseacademic.in पर देख सकते हैं।

एग्जाम से ठीक पहले स्टूडेंट न करें ये 5 बड़ी गलतियां

माइंड को फ्रेश रखने के लिए नींद लेना बहुत जरूरी

अक्सर देखा जाता है कि स्टूडेंट एग्जाम प्रेशर में आखिरी समय में दिन-रात पढ़ाई करने में जुटे रहते हैं। इसके चक्कर में वे जरूरत भर नींद भी नहीं लेते हैं, जबकि माइंड को फ्रेश रखने के लिए नींद लेना बहुत जरूरी होता है। इससे परीक्षा के समय एक्टिव रहेंगे।

5 मार्च से शुरू होंगी cbse की बोर्ड परीक्षाएं,एग्‍जाम से ठीक पहले स्‍टूडेंट न करें ये 5 बड़ी गलत‍ियां

एग्जाम फोबिया से दूर रह खुद पर भरोसा होना चाहिए

एग्जाम से पहले बहुत से स्टूडेंट में एग्जाम फोबिया हो जाता है। वे ये सब सोचकर नर्वस हो जाते है कि पता नहीं उनका पेपर कैसा होगा या फिर रिजल्ट क्या होगा। ये सब सोचना गलत होता है। इसकी जगह पर उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि वे अच्छा ही करेंगे।

पढ़ी हुई सभी चीजों का रिवीजन करना जरूरी होता

स्टूडेंट एग्जाम से एक दो दिन पहले हर वो चीज भी पढ़ने की कोशिश करते हैं जिसे उन्होंने साल भर नहीं पढ पाते हैं। ऐसा करने वे कई बार पढ़ी हुई चीजों से भटक जाते हैं। शैक्षिक विशेषज्ञों की मानें तो इस समय स्टूडेंट को पढ़ी गईं चीजों को दोहराना यानी कि रिवीजन करना जरूरी होता है।

5 मार्च से शुरू होंगी cbse की बोर्ड परीक्षाएं,एग्‍जाम से ठीक पहले स्‍टूडेंट न करें ये 5 बड़ी गलत‍ियां

एनसीईआरटी की किताबों पर ही फोकस करना चाहिए

एग्जाम शुरू होने से पहले स्टूडेंट बाजार में मौजूद अलग-अलग गाइड और किताबों को पढ़ते हैं। उन्हें लगता है कि इससे वह काफी अलग चीजें दिमाग में रख लेंगे जबकि ऐसा करना रिस्की होता है। स्टूडेंट को एनसीईआरटी की किताबों पर ही फोकस करना चाहिए।

एग्जाम से एक दो दिन पहले दोस्तों से करें बातचीत

बोर्ड एग्जाम के प्रेशर में कई स्टूडेंट पढ़ने के लिए अक्सर लंबे समय तक एकांत में बैठे रहते हैं। वे किसी से बात नहीं करते हैं। ऐसे स्टूडेंट को एग्जाम से एक दो दिन पहले लोगों से बातचीत करना चाहिए। इससे उनमें एग्जाम का प्रेशर काफी कम होगा और पेपर भी अच्छे होंगे।

5 मार्च से शुरू होंगी cbse की बोर्ड परीक्षाएं,एग्‍जाम से ठीक पहले स्‍टूडेंट न करें ये 5 बड़ी गलत‍ियांऑटोरिक्शा चालक की बेटी बनी PCS-J की टॉपर

National News inextlive from India News Desk