-पहले सीबीएसई में हाईस्कूल छात्रों के पास था होम एग्जाम का ऑप्शन

-रीजन में साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र आज से परीक्षा में होंगे शामिल

-इलाहाबाद रीजन में सूबे के 60 डिस्ट्रिक्ट बोर्ड एग्जाम में भाग लेंगे

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का सोमवार से आगाज हो रहा है। होली पर्व के ठीक बाद शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए रीजन में सीबीएसई की ओर से सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 5 मार्च से शुरू हो रही परीक्षाओं में इलाहाबाद रीजन के अन्तर्गत कुल 60 जिलों के विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई की ओर से भी परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले दसवीं तक के स्कूलों की संख्या 1630 और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूलों की संख्या 1110 है।

316 सेंटर्स पर होंगी परीक्षाएं

इलाहाबाद रीजन में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार कुल 316 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 308 परीक्षा केन्द्रों पर अलग-अलग स्कूलों से बच्चे पहुंचकर परीक्षाएं देंगे। 8 स्कूलों को सेल्फ सेंटर बनाया गया है। इस बार दसवीं में रेगुलर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,92,600 है, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 230 है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 1,45000 है। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या 14,500 है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

होम बेस्ड नहीं

गौरतलब है कि इस बार की परीक्षाओं में दसवीं के स्टूडेंट्स के लिए भी बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इसके पहले स्टूडेंट्स के पास बोर्ड या स्कूल बेस्ड परीक्षा देने का ऑप्शन था।

फैक्ट फाइल

1,92,600

दसवीं में रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या

230

दसवीं में प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या

1,45,000

12वीं में रेगुलर स्टूडेंट्स की संख्या

14,500

12वीं में प्राइवेट स्टूडेंट्स की संख्या

316

इलाहाबाद रीजन में तैयार किए गए परीक्षा केन्द्रों की संख्या