ALLAHABAD: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम सबसे शानदार रिजल्ट केन्द्रीय विद्यालय का रहा। रीजन में बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रीय विद्यालयों के रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 8172 रही। इनमें से 8128 परीक्षा में शामिल हुए। अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 44 रही। केन्द्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स का पासिंग प्रतिशत 97.79 रहा। जवाहरलाल नेहरू विद्यालय की बात करें तो परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 3472 रही। इसमें से 3442 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। 30 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। जेएनवी का रिजल्ट प्रतिशत इस बार 95.87 रहा।

72.96 प्रतिशत इंडिपेंडेंट स्कूलों का रिजल्ट

इलाहाबाद रीजन में सीबीएसई के इंडिपेंडेंट स्कूलों के कुल 120189 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 118187 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। अनुपस्थित रहने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 2002 रही। इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग प्रतिशत 72.96 रहा। इलाहाबाद रीजन में गवर्नमेंट स्कूलों के कुल 242 स्टूडेंट्स ने बोर्ड पर्रीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 239 परीक्षा में शामिल हुए और 3 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। गवर्नमेंट स्कूलों का रिजल्ट कुल 72.38 प्रतिशत रहा।

टाइप ऑफ स्कूल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स प्रजेंट अबसेंट पासिंग परसेंटेज

गवर्नमेंट स्कूल 242 239 3 72.38 प्रतिशत

इंडिपेंडेंट 1,20,189 1,18,187 2002 72.96 प्रतिशत

जेएनवी 3472 3442 30 95.87 प्रतिशत

केवी 8172 8128 44 97.79 प्रतिशत