-सीबीएसई ने वेरीफिकेशन मार्किंग के लिए अप्लाई करने के लिए जारी की डेट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीबीएसई की रिजल्ट के साथ ही मा‌र्क्स वेरिफिकेशन की डेट भी जारी कर दी है. मा‌र्क्स के वेरीफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स 4 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया आठ मई तक की शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. मा‌र्क्स वेरीफिकेशन के लिए हर विषय के लिए स्टूडेंट्स को 500 रुपए फीस डिपॉजिट करनी होगी.

री-वैल्यूएशन के लिए 24 से करें आवेदन
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान री-वैल्यूएशन की व्यवस्था भी स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड की तरफ से दी जाती है. इस बार री-वैल्यूएशन के लिए स्टूडेंट्स 24 मई से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया 25 मई की शाम पांच तक पूरी की जा सकेगी. री-वैल्यूएशन के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक सवाल के लिए 100 रुपए फीस के रूप में डिपॉजिट करने होंगे. इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की फोटोकॉपी प्रति हासिल करने के लिए भी आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी. कापियों के फोटोकॉपी प्रति की प्राप्ति के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को दो दिन का ही समय दिया गया है. स्टूडेंट्स 21 मई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक आंसर बुक के लिए स्टूडेंट्स को 700 रुपए फीस डिपॉजिट करनी होगी.

मा‌र्क्स वैरिफिकेशन

4 मई से आठ मई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन

500 रुपए फीस डिपॉजिट करनी होगी

री-वैल्युएशन

24 मई से 25 मई की शाम पांच तक ऑनलाइन आवेदन

100 रुपए प्रति क्वेश्चन फीस के रूप में डिपॉजिट करने होंगे

परीक्षा कॉपियों की फोटोकॉपी

20 से 21 मई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन

700 रुपए प्रति आंसर बुक फीस डिपॉजिट करनी होगी