टोटल 43 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में होंगे अपीयर

BAREILLY: सीबीएसई के क्लास क्0 और क्ख् के एग्जाम्स सैटरडे से स्टार्ट होंगे। सिटी के क्0 सेंटर्स पर यह एग्जाम्स कंडक्ट किए जाएंगे। क्लास क्0 के बोर्ड एग्जाम्स क्9 मार्च को खत्म होंगे जबकि क्लास क्ख् के क्7 अप्रैल को खत्म होंगे। केवी क्, केवी ख्, आर्मी स्कूल, बिशप कोनरॉड, वुडरो सिनियर सेकेंड्री, डीपीएस, सेंट फ्रांसिस, केवी एनईआर, केवी इफ्को और केवी आईवीआरआई में एग्जाम्स कंडक्ट किए जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रजनी सिंह ने बताया कि क्लास क्ख् के एग्जाम्स में ब्,7क्0 स्टूडेंट्स अपीयर होंगे। जबकि क्लास क्0 के एग्जाम्स में म्98 स्टूडेंट्स। सीबीएसई से एफिलिएटेड टोटल ब्फ् स्कूल्स के स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम्स में अपीयर होंगे। सैटरडे को क्लास क्0 का रीजनल लैंग्वेज के साथ ड्रॉइंग का एग्जाम होगा। वहीं क्लास क्ख् का इंग्लिश का एग्जाम होगा। एग्जाम्स क्0:फ्0 बजे स्टार्ट होंगे। इससे पहले क्भ् मिनट आंसरशीट पर इंफॉर्मेशन फिल करने और क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए दिए जाएगा। स्टूडेंट्स को क्0:क्भ् मिनट पर क्वेश्चन पेपर और आंसरशीट दे दी जाएगी। स्टूडेंट्स को यह हिदायत दी गई है कि वे अपने साथ एडमिट कार्ड और ब्लू व ब्लैक पेन या डॉट पेन लाएं। जेल पेन और कोई दूसरे कलर का पेन इस्तेमाल करने को मना किया गया है।