- बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंग्लिश के पेपर में कांप्रीहेंसन में उलझे इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी

- सिटी में 14 एग्जामिनेशन सेंटर्स पर 42 स्कूलों के परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

<- बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंग्लिश के पेपर में कांप्रीहेंसन में उलझे इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी

- सिटी में क्ब् एग्जामिनेशन सेंटर्स पर ब्ख् स्कूलों के परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज मंडे को इंटमीडिएट के इंग्लिश के पेपर से हुआ। पहले ही पेपर में स्टूडेंट्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पेपर में कांप्रीहेंसन सेक्सन ने परीक्षार्थियों टेंशन दे दी। हालांकि बाकी के सेक्शन आसान रहे। स्टूडेंट्स ने बताया कि कांप्रीहेंसन के प्रश्न काफी उलझाऊ रहे। जिससे उत्तर लिखने में थोड़ी मुश्किल हुई। जबकि लिट्रेचर व ग्रामर के सेक्शन काफी आसान रहे। इस बारे में टीचर्स ने भी स्टूडेंट्स की बातों से इत्तेफाक रखते हुए कहा कि कांप्रीहेंसन में पूछे गए सभी प्रश्न एवरेज स्टूडेंट्स को उलझाने के लिए काफी थे। पेपर में पूछे गए प्रश्न काफी घुमावदार थे और स्टूडेंट्स को उनका आंसर अपनी लैंग्वेज में बताना था। ऐसे में बड़ी संख्या ऐसे स्टूडेंट्स की रही होगी, जो इन प्रश्नों के चक्कर में फंसे रहे होंगे।

सिटी में क्ब् सेंटर्स पर हुई परीक्षा

बोर्ड परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से इलाहाबाद शहर में कुल क्ब् सेन्टर बनाये गए थे। इस बारे में इलाहाबाद रीजनल ऑफिस के सचिव पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि सिटी में कुल क्00 स्कूलों के बच्चे इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसमें क्लास टेंथ की परीक्षा के लिए भ्8 स्कूल व क्ख्वीं की परीक्षा के लिए ब्ख् स्कूल शामिल हैं। वहीं दोनों क्लास की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए इस बार सिटी में कुल क्फ्,800 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसमें ट्वेल्थ क्लास में भ्700 स्टूडेंट्स रेग्युलर व 7ख्ब् प्राइवेट स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। जबकि क्लास टेंथ में बोर्ड बेस स्टूडेंट्स की संख्या क्म्8म् व स्कूल बेस स्टूडेंट्स की संख्या भ्700 है।