फैक्ट फाइल

1,92,830

इलाहाबाद रीजन में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या।

1,59,500

12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की संख्या।

1630

दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूलों की संख्या।

1110

12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल स्कूलों की संख्या।

25

प्रति परीक्षक एक दिन में 12वीं के कापियों के मूल्यांकन की संख्या।

20

10वीं में मूल्यांकन के लिए प्रति परीक्षक कापियों की संख्या।

30

रुपए 12वीं की कापियों के लिए प्रति कापी मिलने वाला मानदेय।

25

रुपए 10वीं की कापियों के लिए प्रति कापी मिलने वाला मानदेय।

सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर किए बदलाव

आठ घंटे मूल्यांकन केन्द्र पर परीक्षकों का रहना अनिवार्य

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेन्ड्री एजूकेशन की बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कापियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के मानकों में बड़ा बदलाव किया है। इसमें विशेष रूप से कापियों के चेकिंग को लेकर निर्देश दिए गए हैं। अब मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों को आठ घंटे तक रहना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से कापी जांचने में मानकों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

मनमानी पर रोक के लिए कदम

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन के समय कई बार स्कूलों की मनमानी देखने को मिलती थी। जिन टीचर्स की ड्यूटी कापियों के मूल्यांकन में लगाई जाती थी, वे अक्सर स्कूल के कहने पर लंच के बाद ही मूल्यांकन केन्द्र पर पहुंचते थे। इससे कई बार मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित होता था। इसी को देखते हुए इस बार सीबीएसई ने कड़ाई से आठ घंटे तक मूल्यांकन केन्द्र पर रहने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीबीएसई की ओर से निर्देश दिया गया है कि 14 अप्रैल तक सीनियर सेकेन्ड्री स्तर की क्लासेस बंद रखी जाएं।