VARANASI

सीबीएसई के दसवीं के नतीजों में शहर के तमाम स्कूलों के स्टूडेंटस का दबदबा रहा। कड़ी मेहनत के बल पर कामयाबी की इबारत लिखकर स्टूडेंटस ने डिस्ट्रिक्ट का मान बढ़ाया है। साथ ही स्कूल्स का भी गौरव बढ़ाया।

डीपीएस के स्टूडेंटस का रहा दबदबा

डीपीएस वाराणसी का लगातार तेरहवें साल भी सफलता का क्रम बरकरार रहा। स्कूल के सभी स्टूडेंटस फ‌र्स्ट डिवीजन से पास हुए। तनय सिंहानिया व अधिश्री ओझा ने 97.4 फीसदी अंक हासिल कर अव्वल रहे। चेष्टा श्रीवास्तव व प्रणव सचदेवा ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। निदेशक पंकज राजगढि़या, सीमा राजगढि़या व प्रिंसिपल मुकेश शेलत ने बच्चों को बध्ाई दी।

एशियन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी

एशियन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा। शुभम चौबे 83.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। श्रुति पाठक का प्रदर्शन भी शानदार रहा। 42 स्टूडेंटस ने 70 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर चेयरमैन पीएन सिंह व प्रिंसिपल शशि सिंह ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बीएनएस के स्टूडेंटस का जलवा

बीएनएस इंग्लिश स्कूल नरिया का रिजल्ट सौ फीसदी रहा। इसमें 40 स्टूडेंटस ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। निदेशक संदीप सिंह और प्रिसिंपल अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की। कहा कि बच्चे समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएं।

स्वामी हरसेवानंद स्कूल में छात्राएं शिखर पर

स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा रहा। आयुषी यादव ने 94.2 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। 132 स्टूडेंटस में सभी पास हुए। स्कूल के सचिव व प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानंद ने कहा कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रिंसिपल डॉ। एके चौबे ने बच्चों को बध्ाई दी।

हैप्पी मॉडल स्कूल का शानदार रिजल्ट

हैप्पी मॉडल स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा। 16 स्टूडेंटस ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। शारदा कीर्ति मोदनवाल 95.6 फीसदी अंकों के साथ अव्वल रहीं। ओम पांडेय, शुभांशु सिंह व जोहा सुहेल ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल विनोद पांडेय ने सफल बच्चों को बध्ाई दी।

माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

माउंट लिट्रा जी स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा। स्कूल के सभी स्टूडेंटस पास हो गए। स्कूल की सीईओ अंजना देवा ने बताया कि शिक्षक व स्टूडेंटस के अथक प्रयास, डाउट क्लियरेंस सेशन व निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से पढ़कर बच्चों ने सफलता हासिल की है। बताया कि 15 फीसदी स्टूडेंटस ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। उन्होंने बच्चों को बध्ाई दी।

संत अतुलानंद के टॉपर बने सुयोग

संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल गिलट बाजार का विद्यार्थियों की सफलता का क्रम जारी रहा। सुयोग रघुवंशी ने 96.7 फीसदी अंक हासिल कर बाजी मारी। इसके अलावा प्रगति राय, कृति जायसवाल, प्रियंका यादव, हिमांशु सिंह, नितिन कुमार, आत्मन सिंह, उज्ज्वल डी सिंह, अर्पिता सिंह व अनन्य गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्थशास्त्र विशेषज्ञ अरुणेश सिंह, निदेशक डॉ। वंदना सिंह व प्रिंसिपल ममता कुमार ने बच्चों को बध्ाई दी।

इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल के स्टूडेंटस ने छुअा आसमान

इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल के स्टूडेंटस ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की रंजू शर्मा ने 97 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया। राशि गुप्ता, दिव्यांशी पाठक व यशराज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का मान बढ़ाया। संस्थाध्यक्ष डॉ। सुमन कुमार मिश्र ने अमेरिका से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बच्चों व टीचर्स को शुभकामनाएं दीं। प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रिंसिपल अंजू दूबे, जयंती सामंत ने स्टूडेंटस को मिठाई खिलाकर बध्ाई दी।

चिल्ड्रेंस एकेडमी ग्रुप ने लहराया परचम

चिल्ड्रेंस एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल का परिणाम उत्कृष्ट रहा। सचि मिश्रा, शिवम यादव, अनूप मिश्रा, आसिफ सदन व प्रियम्बदा शर्मा ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। इसके अलावा तमाम स्टूडेंटस ने विभिन्न विषयों में शानदार प्रदर्शन किया। प्रबंधक महिपाल दास गुप्ता, प्रिंसिपल नायना महापात्रा, टीचर्स विकास मिश्रा, सुशील पांडेय, अमित मित्तल, प्रवीन चौबे, अभिषेक गुप्ता, केडी मिश्रा, माधवी दूबे, शैलेन्द्र मिश्रा आदि ने बधाई दी।