बढ़े highest scoring marks

इस बार बोर्ड रिजल्ट का ओवरऑल परफॉर्मेंस पिछले काफी सालों से बेहतर रहा है। लास्ट ईयर के मुकाबले पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा तो हुआ ही, साथ ही हाईएस्ट स्कोरिंग माक्र्स में भी इजाफा हुआ है। लास्ट ईयर के बोर्ड एग्जाम में बिशप कोनराड के मानस अग्रवाल ने टॉप किया था। उन्होंने 96.4 परसेंट माक्र्स गेन किए थे। मृत्युंजय पांडेय ने लास्ट ईयर के टॉपर को पीछे छोड़ते हुए टोटल 97 परसेंट माक्र्स हासिल किए।

स्कूल्स की परफॉर्मेंस भी बढ़ी

बेहतर रिजल्ट ने स्कूलों की परफॉर्मेंस भी बढ़ाई है। स्कूल मैनेजमेंट ने माना कि लास्ट ईयर के मुकाबले उनके स्कूल्स से पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। 100 परसेंट पासिंग परसेंटेज वाले स्कूल्स की भी संख्या में इजाफा हुआ है। यही नहीं केवी के स्कूल्स ने अपनी बेहतर परफॉर्मेंस दी है। जीआरएम में सभी 198 स्टूडेंट््स पासआउट हुए हैं। वहीं 90 परसेंट से ज्यादा माक्र्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23 है। वहीं बीबीएल में सभी 177 स्टूडेंट्स पासआउट हुए हैं। यहां पर 90 परसेंट से ज्यादा माक्र्स गेन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 18 है। इसके अलावा अल्मा मातेर के सभी 55, सेक्रेड हाट्र्स के 196 में से 194 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आर्मी पब्लिक के सभी सभी 147 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं केवी 2 जेएलए का रिजल्ट 96.9 और केवी जेआरसी का ओवरऑल रिजल्ट 98.05 परसेंट रहा है।

National News inextlive from India News Desk