21 मई को योग दिवस पर छात्रों की सहभागिता के तहत एमएचआरडी ने सीबीएसई से की रिक्वेस्ट

छुट्टियों में बच्चों को इकट्ठा करना होगा मुश्किल, इसलिए 1 जुलाई से क्लासेस खुलने पर मनाएंगे योग दिवस

BAREILLY: योग को विश्व पटल पर स्वीकृति और प्रसिद्धि मिलने के बाद इसे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में 21 जून को मनाएं जाने की तैयारियां चरम पर है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों की सहभागिता लेने के मकसद से एमएचआरडी ने सीबीएसई को निर्देश दिए है। निर्देश जारी होने के बाद स्कूलों में समर वेकेशन में बच्चों को योग दिवस के लिए बुलाने पर असंमजस बन गया है।

जब स्कूल खुलेगा तब करेंगे सेलिब्रेट

वेकेशन से समय स्टूडेंट्स को बुलाकर योग दिवस सेलिब्रेट कराना स्कूलों के लिए वाकई मुश्किल काम है। मिनिस्ट्री के इस निर्देश हालांकि कंपलसरी नहीं है, लेकिन स्कूलों की ओर से जानकारी मिली है कि 1 जुलाई को जब समर वेकेशन के बाद दोबारा क्लासेस खुलेंगे, तब योग दिवस को सेलिब्रेट किया जाएगा। इंडीपेडेंट स्कूल एसोसिएशन के प्रिंसिपल राजीव डींगरा ने ये बात कही। इसके साथ ही इन्होंने बताया कि आल्मा मातेर व अन्य ऐसे स्कूल जहां क्लासेस 22 जून से शुरू हो रही हैं, वे इसे योग दिवस के अगले दिन ही सेलिब्रेट करके सीबीएसई को सूचित करेंगे। हालांकि राजीव डींगरा मानते हैं कि सीबीएसई स्कूलों में फिजिकल एक्सरसाइज व योग हमेशा कराया ही जाता है, इसलिए बच्चें इसकी अहमियत से पूरी तरह वाकिफ हैं।