सीबीएसई स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए

पहली बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से सीबीएसई स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए फोटोग्राफी कांपटीशन शुरू की गई है। इसमें 16 से 21 साल के स्टूडेंट्स भाग ले सकते है। कांपटीशन का थीम 'Innovative and sustainable solution to climate change'30 जून तक कांपटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए तमाम स्कूलों को निर्देश भेजा गया है। दी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग, सिंगापुर द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई की एकेडेमिक हेड डा। साधना पराशर ने बताया कि इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो गई है।

9 से 15 तक चलेगी competition

डॉ। पराशर की मानें तो 30 जून तक एंट्री आने के बाद फोटो को सेलेक्ट किया जाएगा। उस सेलेक्शन के आधार पर स्टूडेंट्स को सिंगापुर भेजा जाएगा। इसका आयोजन 9 से 15 सितंबर 2013 तक सिंगापुर में किया जाएगा। स्टूडेंट्स डिटेल्स के लिए www.wes2013.org/photo-competition पर जा कर देख सकते हैं।

तीन सेक्शन में आयोजित होगी कांपटीशन

- Digital colour

- Digital Monochrome

- Digital Experimental

National News inextlive from India News Desk