PATNA : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ((www.cbseresults.nic.in) और ((www.cbse.nic.in) पर परीक्षार्थी रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर देख पाएंगे। सीबीएसई ने रिजल्ट को सुगमतापूर्वक सर्च के लिए गूगल से साझेदारी की है। इससे इस वर्ष सर्वर हैंग करने की समस्या नहीं रहने की संभावना है। इस साल 12वीं के लिए कुल 11,86,306 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। पेपर लीक और वायरल होने की घटना से इस बार सीबीएसई को फजीहत झेलनी पड़ी। 25 अप्रैल को अर्थशास्त्र का पेपर दोबारा आयोजित कराया गया। पटना जोन से इस साल लगाग 80,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।